Monday, December 31, 2012

शुभ कामनाये

विचार


घर में मिली शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार होती है

नए साल के स्वागत के साथ ये शपथ भी लें की

अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करेंगे

ताकि फिर कोई दामिनी असमय ही मौत के मूंह में न जाए

नए साल की हार्दिक शुभ कामनाये
 

Saturday, December 22, 2012

इज्ज़त

विचार

घर में अपनी माँ और बहनों की सब इज्ज़त करते हैं

लेकिन दुसरे की माँ और बहनों को भी इज्ज़त दे तो समाज से बहुत सी
बुराइयां कम हो जाएँगी

सब को इज्ज़त दे

 

Sunday, November 4, 2012

पैसा

विचार

आजकल की दुनिया पैसे के पीछे

अंधाधुंध दौड़ रही है

इस दौड़ में इंसानियत कदमो तले कुचली जा रही है

जीवन के लिए पैसा है

पैसे के लिए जीवन मत बनाइये  


Tuesday, October 30, 2012

पहले तोलो

विचार

पहले तोलो फिर बोलो

आजकल इस कहावत को सभी भूल गए हैं

जिसके कारन इतने मनमुटाव

इतने भेद भाव

इतने झगड़े हो रहे हैं ..

कुछ भी बोलने से पहले

सोचो

जिसे आप बोल रहे हो

उसकी जगह आप होते

तो आप के दिल पर क्या गुज़रती

बस ये एहसास जो ख़तम हो रहा है

मानवता का

उस फिर से जिन्दा करो

प्यार जिन्दा हो जायेगा 

Monday, October 8, 2012

कर्म

विचार


कर्म करो फल भगवान् पर छोड़ दो

कभी अछे कर्म का फल बुरा नहीं मिलता


Sunday, October 7, 2012

मन पर काबू

विचार

ख़ुशी और दुःख

अपने मन से जुड़ा होता है

जैसे

मोर नाचते हुए भी रोता है

और

हंस मरते हुए भी गाता है

मन पर काबू होना आवशयक है 

Friday, October 5, 2012

सत्य

विचार


सत्य बोलते वक़्त किसी के साथ की उम्मीद मत रखो