Sunday, March 9, 2014

आंसू

 
कोशिश करो की कभी किसी की आँखों में आप की वजह से आंसू ना आयें
 
आंसू तभी आते हैं जब दिल में दर्द होता है
 
कभी किसी के दर्द की वजह ना बनो
 
आप से छोटे भी आप से ये सब अपने आप सीख जायेंगे
 
और जब वो बड़े होंगे तो कभी आप की आँखों में आंसू नहीं आने देंगे

4 comments: