Thursday, May 30, 2013

जवाब देना


     

जवाब देना कितना आसान होता है और सहन करना कितना कठिन

और अगर आप के सामने कोई बड़ा है 

तो जवाब देना ही नही चाहिऐ

चाहे आपको पता हो की वो बिलकुल गलत हैं

आपकी चुप आपकी हार नही

बड़ो के प्रति सम्मान है आपकी चुप उन्हे अहसास दिला देगी

लेकिन आपका जवाब उन्हें तोड़ देगा

इसलिऐ

आपकी चुप आपको गलत साबित नही करती

बल्कि रिश्तों को तो टूटने से बचाती ही है

आपके संस्कार भी ज़ाहिर करती है


3 comments: