Monday, December 31, 2012

शुभ कामनाये

विचार


घर में मिली शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार होती है

नए साल के स्वागत के साथ ये शपथ भी लें की

अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करेंगे

ताकि फिर कोई दामिनी असमय ही मौत के मूंह में न जाए

नए साल की हार्दिक शुभ कामनाये
 

6 comments:

  1. बहुत अच्छा विचार है आपका ..आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete


  2. ♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
    ♥♥नव वर्ष मंगलमय हो !♥♥
    ♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥



    आदरणीया रमा जी
    सादर अभिवादन !

    आपने सच कहा की - घर में मिली शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार होती है
    हम हमारे माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों के कारण ही जीवन में सुकर्म करते हुए सम्मान पाते हैं ।


    शुभकामनाओं सहित…
    राजेन्द्र स्वर्णकार
    ◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार राजेंदर जी ,नव वर्ष की शुभ कामनाये

      Delete


  3. अपने बहुमूल्य समय में से कुछ पल निकाल पाएं तो इस लिंक द्वारा मेरे ब्लॉग पर पधारें , और यह पूरी रचना पढ़-सुन कर प्रतिक्रिया देने की कृपा करें ...

    हमें ही हल निकालना है अपनी मुश्किलात का
    जवाब के लिए किसी सवाल को तलाश लो

    लहू रहे न सर्द अब उबाल को तलाश लो
    दबी जो राख में हृदय की ज्वाल को तलाश लो



    ReplyDelete
    Replies
    1. जरुर ...आभार निमंत्र्ण के लिए

      Delete