Thursday, June 26, 2014

कडवे बोल

सुविचार


बचपन से ही ये कहावत सब ने सुनी है

की पहले तोलो फिर बोलो

लेकिन क्या इसको हम जिंदगी में अपनाते भीं हैं

कई बार आप के हंसी हंसी में कहे शब्द

किसी को सदा का दर्द दे जातें हैं

अगर आप दुखी हैं तो ये आशा क्यों की

सब को ऐसा दुःख मिलना चाहिए

अगर आप एक अछे इंसान हैं तो

कितने भी दुखी हों लेकिन अपने दुश्मन के लिए भी

वैसा दुःख ना मांगे

बोलने से पहले सोच ले

आप के शब्द किसी को कितना दर्द देंगे

उससे आप का गम तो कम नहीं होगा

लेकिन आप अपना कोई प्रिय खो बैठेंगे कडवे बोलों से

इसलिए बोलने से पहले थोडा सोच ज़रूर ले

 

2 comments: