सुविचार
Saturday, November 23, 2013
बीता वक्त
वक्त बीतते पता नहीं चलता
और
माँ बाप की तस्वीर दीवार पर टंग जाती है
उस वक्त
अपनी गलतियों का अहसास होता है
वक्त रहते
संभल जाओ और उनकी कद्र कर लो
क्योंकि
बीता वक्त हाथ नहीं आता
Thursday, October 31, 2013
जवाब
विचार
जवाब देना बहुत आसान है
चुप रहना उतना ही कठिन
अगर हम कुछ देर चुप रह जाएँ
तो कितनी ही लड़ाइयों को टाल सकते हैं
लेकिन बेवजह चुप रहना
कई बार बहुत घातक हो जाता है खुद के लिए
इसलिए जवाब दे तो सोच समझ कर
परिस्थिति के अनुसार
बड़ों को हरगिज़ नहीं
Monday, September 30, 2013
नम्रता
आपका झुका सर
अभीमानी का भी सर झुका सकता है
आपके दो जुड़े हाथ
कितने रिश्तो की गांठे खोल सकते हैं
आपका बंद मुँह
कितनी ज़ुबाने बंद करा सकता है
ज़रा सोच कर देखिये तो
Friday, September 27, 2013
सुविचार: मरहम बनो
सुविचार: मरहम बनो
: विचार किसी को भी बुरा बोलते वक़्त सोचो अगर वोही शब्द आप के लिए कोई बोले तो आप पर क्या बीतेगी किसी के दिल को दुखाना बहुत आसन है ले...
मरहम बनो
विचार
किसी को भी बुरा बोलते वक़्त सोचो
अगर वोही शब्द आप के लिए कोई बोले तो आप पर क्या बीतेगी
किसी के दिल को दुखाना बहुत आसन है
लेकिन किसी के ज़ख़्म की मरहम बनना बहुत मुश्किल
इसलिए ज़ख़्म मत बनो किसी का
मरहम बनो ताकि सभी आप को याद करे
Thursday, September 12, 2013
किशोर अवस्था और मन पर काबू
किशोर अवस्था बड़ी मनचली होती है
लेकिन मन पर काबू ही आपको उंचाईयों की ओर ले जायेगा
बड़ो के टोकने का बुरा न माने
वो आपके भले के लिये टोकते है
और आपके जवाब न सिर्फ उन्हे आहत करते हैं
बल्कि आपको भी गलत मार्ग पर ले जाते है ं
Monday, August 12, 2013
पहले तोलो फिर बोलो
विचार
बड़ों का मान करना सीखो
आज के बच्चो
आप के पास किताब का ज्ञान होगा
बड़ों के पास अनुभव का ज्ञान है
आप के जवाब बड़ों को अन्दर तक तोड़ देते हैं
पहले तोलो फिर बोलो चाहे न मानो
लेकिन उनका दिल दुखाने वाले शब्द ना बोलो
आज हैं कल नहीं होगे वो
फिर उनकी तस्वीर के आगे रोवोगे
इसलिए आज ही संभल जाओ
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)