Saturday, January 9, 2016

अनुमान और अनुभव



    आजकल के बच्चे 
हैं समझदार बहुत
थोड़ी सी है बस कमी
अनुभव की नहीं है ज़मीं
सलाह करो बड़ो से
नहीं होगा कोई अपमान तुम्हारा
अनुमान तुम्हारा गलत हो सकता है
पर बड़ों का अनुभव नहीं
सम्मान करो बड़ों का
छोड़ कर झूठा अहंकार
माना करो बड़ो की बात
देखना कैसे बढ़ता है प्यार.

No comments:

Post a Comment