Sunday, March 6, 2016

मुश्किलें





मुश्किलें सिर्फ रूई का एक थैला भर हैं बस

देखने में बहुत बड़ी हैं उनके लिये

जो सामना करने से डरते हैं

और

हल्की उनके लिये 

जो सामना करना 

और 

उन्हें सुलझाना जानते हैं 

Saturday, January 9, 2016

अनुमान और अनुभव



    आजकल के बच्चे 
हैं समझदार बहुत
थोड़ी सी है बस कमी
अनुभव की नहीं है ज़मीं
सलाह करो बड़ो से
नहीं होगा कोई अपमान तुम्हारा
अनुमान तुम्हारा गलत हो सकता है
पर बड़ों का अनुभव नहीं
सम्मान करो बड़ों का
छोड़ कर झूठा अहंकार
माना करो बड़ो की बात
देखना कैसे बढ़ता है प्यार.

Wednesday, January 6, 2016

दूसरों की गलती



खुद को समझदार सब समझते हैं
कभी दूसरे को भी थोड़ा समझ कर देखो
जिंदगी जीना बहुत आसान हो जायेगा
दूसरों में गलतीयाँ निकालना बहुत आसान होता है
कभी खुद के गिरहबान में भी झांक कर देखो
दूसरों को समझना आसान हो जायेगा