Friday, December 18, 2015

आलस त्यागो




  सपने तो देख लेते हैं हम जागती आंखो से 
बस उन्हे पूरा करने में हिम्मत करने की जगह
आंखे बंद कर लेते हैं और
बंद आंखो में उन्हे पूरा करके मुस्कुरा देते हैं......रमा

आलस त्यागो... सुप्रभात

Wednesday, December 16, 2015

सुप्रभात



   सब को कर प्रणाम
सुबह सुबह ले प्रभू का नाम
न दिल दुखे किसी का
यही प्रयास करें हम सुबहो शाम...... रमा
सुप्रभात....🙏🏼

Wednesday, December 9, 2015

दिल




दुनिया तो बहुत छोटी सी है

हम किसी न किसी मोड़ पर मिल ही जायेंगे

तो क्यों न दिल बड़ा रखे

ताकि कोई गिला शिकवा न रहे किसी के लिये.

Thursday, December 3, 2015

गुस्सा




गुस्से में ज्यादा नहीं बोलते क्योंकि उस वक्त मुंह से जो शब्द निकलते हैं वो सोचे हुये नही होते लेकिन उनका नतीजा बहुत बुरा होता है

रमा