Sunday, March 9, 2014

आंसू

 
कोशिश करो की कभी किसी की आँखों में आप की वजह से आंसू ना आयें
 
आंसू तभी आते हैं जब दिल में दर्द होता है
 
कभी किसी के दर्द की वजह ना बनो
 
आप से छोटे भी आप से ये सब अपने आप सीख जायेंगे
 
और जब वो बड़े होंगे तो कभी आप की आँखों में आंसू नहीं आने देंगे

Saturday, March 8, 2014

झूठ संभल कर

 
कोशिश करिए की झूठ ना बोला जाए
 
क्योकि सूरज कभी बादलों के पीछे सदा के लिए नहीं छिप सकता
 
उसी तरह हर झूठ ने एक ना एक दिन सामने जरुर आ जाना है
 
इसलिए अगर झूठ बोलना भी पड़ जाए तो उतना ही बोलिए की झूठ सामने आने पर आप को शर्मिंदा ना होना पड़े
 
आपके द्वारा बोले गए झूठ का असर आप से छोटों पर सब से अधिक पड़ता है

Friday, March 7, 2014

पहले तोलो फिर बोलो

-----
प्यार से बोलो
 
जो काम तीर या तलवार नहीं कर सकते
 
वो मीठे बोल कर जाते हैं
 
जो जख्म तीर या तलवार नहीं दे सकते
 
वो तीखे बोल दे जाते हैं
 
इसलिए बड़े बुज़ुर्ग कह गए हैं
 
पहले तोलो फिर बोलो