Monday, December 31, 2012

शुभ कामनाये

विचार


घर में मिली शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार होती है

नए साल के स्वागत के साथ ये शपथ भी लें की

अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करेंगे

ताकि फिर कोई दामिनी असमय ही मौत के मूंह में न जाए

नए साल की हार्दिक शुभ कामनाये
 

Saturday, December 22, 2012

इज्ज़त

विचार

घर में अपनी माँ और बहनों की सब इज्ज़त करते हैं

लेकिन दुसरे की माँ और बहनों को भी इज्ज़त दे तो समाज से बहुत सी
बुराइयां कम हो जाएँगी

सब को इज्ज़त दे