विचार
आप की बुराई करने वालो को धयान से सुनिए
आप को अपनी गलतियाँ पता चलेंगी
तभी आप खुद को एक अच्छा इंसान बना सकते हैं
तारीफ करनेवाले आपको कभी सुधरने का रास्ता नहीं दिखा सकते
इसलिए मीठी और कड़वी बातो में फरक करना आना चाहिए
वरना सभी आप को बेवकूफ बना कर चलते बनेगे
सच्ची तारीफ को समझनेवाला दिमाग भी जागृत रखिये
बस आप को अंतर समझ आना जरुरी है
|
No comments:
Post a Comment