Tuesday, July 31, 2012

खामोशी

विचार

अगर आपकी खामोशी को कोई

आप की बेवकूफी समझता है

तो उसे समझने दो

आप को तो पता होगा

आप अंदर से कितने समझदार हो गये हैं 

Monday, July 30, 2012

अच्छा इंसान

विचार

आप की बुराई  करने वालो को धयान से सुनिए

आप को अपनी गलतियाँ  पता चलेंगी

तभी आप खुद को एक अच्छा इंसान बना सकते हैं

तारीफ करनेवाले आपको कभी सुधरने का रास्ता नहीं दिखा सकते

इसलिए मीठी और कड़वी बातो में फरक करना आना चाहिए

वरना सभी आप को बेवकूफ बना कर चलते बनेगे

सच्ची तारीफ को समझनेवाला दिमाग भी जागृत रखिये

बस आप को अंतर समझ आना जरुरी है




दिल मत तोडो

विचार

किसी को कुछ कहने से पहले

सौ बार सोचो

अगर उसकी जगह आप होते तो

आप को ये बात कैसी लगती

सब का मन एक सा कोमल होता है

किसी का दिल मत तोडो कभी


Sunday, July 29, 2012

दिल न दुखाओ

विचार 

कभी किसी का दिल न दुखाओ

दिल में तो भगवान रहते हैं

अनजाने में आप भगवान को दुःख दे देते हो


Friday, July 27, 2012

उम्मीद

विचार

जिंदगी में सब कुछ खो जाये

कभी तो निराश मत होना

एक चीज़ तब भी आप के पास होगी

उम्मीद

बस इसे मत खोने देना कभी

उम्मीद साथ है अगर आप के

तो आप फिर से सब प् सकते हैं 

शराफत

विचार

अमीर होने से

इज्ज़त बढती नहीं

गरीब होना

कोई शर्मिंदगी की बात नहीं

शराफत हो गर साथ

तो आप हीरा हैं

पत्थरों की ज़माने में कमी नहीं


Thursday, July 26, 2012

ख्वाहिशे

विचार

लोगो भटकते हैं

जिंदगी भर

मंजिल की तलाश में

ख्वाहिशे खत्म  कर दो

मंजिल मिल जायेगी  

अच्छे बनो

विचार

जिंदगी में कौन अच्छा है

कौन बुरा है

ये सोचने में वक्त नहीं गँवाओ

खुद अच्छे बनो

शायद किसी की तलाश पूरी हो

आप से मिल कर 

अहंकार

विचार

मनुष्य  जितना छोट होता है

उसका अहंकार

उतना बड़ा होता है

खुद बड़े बनो

अहंकार को बड़ा मत बनने दो