सुविचार
Sunday, November 4, 2012
पैसा
विचार
आजकल की दुनिया पैसे के पीछे
अंधाधुंध दौड़ रही है
इस दौड़ में इंसानियत कदमो तले कुचली जा रही है
जीवन के लिए पैसा है
पैसे के लिए जीवन मत बनाइये
Tuesday, October 30, 2012
पहले तोलो
विचार
पहले तोलो फिर बोलो
आजकल इस कहावत को सभी भूल गए हैं
जिसके कारन इतने मनमुटाव
इतने भेद भाव
इतने झगड़े हो रहे हैं ..
कुछ भी बोलने से पहले
सोचो
जिसे आप बोल रहे हो
उसकी जगह आप होते
तो आप के दिल पर क्या गुज़रती
बस ये एहसास जो ख़तम हो रहा है
मानवता का
उस फिर से जिन्दा करो
प्यार जिन्दा हो जायेगा
Monday, October 8, 2012
कर्म
विचार
कर्म करो फल भगवान् पर छोड़ दो
कभी अछे कर्म का फल बुरा नहीं मिलता
Sunday, October 7, 2012
मन पर काबू
विचार
ख़ुशी और दुःख
अपने मन से जुड़ा होता है
जैसे
मोर नाचते हुए भी रोता है
और
हंस मरते हुए भी गाता है
मन पर काबू होना आवशयक है
Friday, October 5, 2012
सत्य
विचार
सत्य बोलते वक़्त किसी के साथ की उम्मीद मत रखो
Saturday, September 15, 2012
प्यार और मिठास
विचार
जो कड़वा बोले उसे धयान से सुनो
उसकी कई बातो से आप को अपनी गलतियों का पता चलेगा
जो बहुत मीठा बोले उसकी बातो को समझो
की क्या कारन है इतनी मिठास का
प्यार और मिठास में अंतर समझो
Friday, September 14, 2012
निर्णय
विचार
किसी की बातो में आ कर कोई निर्णय कभी न लें
पहले ठन्डे दिमाग से खुद विचारे
फिर कोई निर्णय लें
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)