Thursday, August 30, 2012

रौशनी का दिया

विचार


जब चारों र अन्धकार हो तो

एक छोटा सा दिया भी

अँधेरे को दूर करने को काफी होता है

दुनिया में तो अँधेरा ही अन्धेरा हा है

रौशनी का दिया बनने की कोशिश करों

शायद कसी की दुनिया का अँधेरा दूर  हो सके 

Saturday, August 25, 2012

माफ़ी

विचार


माफ़ी मांगना आसान है

माफ करना बहुत मुश्किल है

माफ करने की कोशिश करो

खुद अपनी राहे आसान हो जाएँगी 

Thursday, August 23, 2012

उम्मीद

विचार

कई बार जिनसे हमें उम्मीद नहीं होती वहाँ से ऐसी  बात सुननी पड़ जाती   है

की दिल चूर चूर हो जाता है

इसलिए किसी से भी कोई उम्मीद न बांधो कभी

न दिल दुखेगा

न मन परेशान होगा 

Monday, August 20, 2012

सच

विचार

कोशिश करो की सच बोलो ,मुश्किल लगेगा लेकिन हिम्मत मत  हारो

पीछे मुड कर मत देखना क्योकि कोई साथ नहीं होगा

सच सदा अकेला ही रहा है

सच का साथ दुनिया में हिम्मतवाले ही देते हैं

जो कोई नहीं करता वो आप करो

सच बोलो और सच का साथ दो

बहुत सुकून मिलेगा

Sunday, August 19, 2012

शक

विचार

मन में शक का बीज

कभी न पनपने दे

इसे खाद और पानी की जरूरत नहीं होती

ये जोंक की तरह

जिंदगी की हर खुशी को पी जाता है 

Saturday, August 18, 2012

दोस्त के रंग

विचार

जो लोग बहुत जल्दी दिल में उतरते  हैं

दोस्ती के लिए

वो दिल से उतनी ही जल्दी उतर भी जाते हैं

अपना रंग दिखा कर

इसलये सोच समझ कर दोस्त बनाओ

दुनिया बहु रंगी है 

Friday, August 17, 2012

दोस्त

विचार

दोस्त कम हो

लेकिन

जितने भी हो

सच्चे अर्थो में हो

जो दुःख में साथ दे

हर परिस्थिति में

आप के साथ हो

जिसे दूसरों पर नहीं

बस अपनी दोस्ती पर भरोसा हो