पोथी
पोथी पड़ पड़ जग मुआ
आजकल क्या जवान क्या बच्चे सब का यही हाल है
पढाई में नंबर एक आते हैं लेकिन माँ बाप से बोलने का तरीका उन्हें भूल गया है ,माना ज़माना बदल गया है लेकिन माँ बाप और उनका आदर कहीं खो गया है आज की पीडी से ,ये नहीं सोचते की जैसा वो कर रहें हैं अपने माँ बाप के साथ उनके बच्चे उन्ही से अवचेतन में सब सीख रहे हैं
बाद में तो यही होगा
बोये पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होए
माँ बाप को इतने कडवे शब्द आप अनजाने में बोल जाते हो जिसका आप को एहसास भी नहीं होता और एहसास तब होगा जब आप उस उम्र में पहुंचोगे |