Saturday, May 17, 2014

आजकल की पीडी और हमारा व्यवहार

सुविचार

हम लोग बच्चों की बातो को अनसुना कर देते हैं

या फिर उनका मुकाबला अपने बचपन से करके उन्हें डांट देते हैं

आजकल की परिस्थियाँ बहुत भिन्न हैं

अगर हम अपने बच्चों को कुंठा से बचाना चना चाहते हैं

और उन्हें अछे संस्कार देना चाहते हैं तो उनकी बात को समझने के लिए

उन्ह धयान से सुनना होगा ,और संयमित व्यवहार से दोस्ती करनी होगी

ताकि वो बिना डर खुल कर बात कर सकें

और हम उनकी परेशानी  दूर

यही रास्ता है आजकल की पीडी को अपना बनाने का

और उन्हें अच्छे और गलत का अंतर समझाने का