विचार
बड़ों का मान करना सीखो
आज के बच्चो
आप के पास किताब का ज्ञान होगा
बड़ों के पास अनुभव का ज्ञान है
आप के जवाब बड़ों को अन्दर तक तोड़ देते हैं
पहले तोलो फिर बोलो चाहे न मानो
लेकिन उनका दिल दुखाने वाले शब्द ना बोलो
आज हैं कल नहीं होगे वो
फिर उनकी तस्वीर के आगे रोवोगे
इसलिए आज ही संभल जाओ |