जवाब देना कितना आसान होता है और सहन करना कितना कठिन
और अगर आप के सामने कोई बड़ा है
तो जवाब देना ही नही चाहिऐ
चाहे आपको पता हो की वो बिलकुल गलत हैं
आपकी चुप आपकी हार नही
बड़ो के प्रति सम्मान है आपकी चुप उन्हे अहसास दिला देगी
लेकिन आपका जवाब उन्हें तोड़ देगा
इसलिऐ
आपकी चुप आपको गलत साबित नही करती
बल्कि रिश्तों को तो टूटने से बचाती ही है
आपके संस्कार भी ज़ाहिर करती है