सुविचार
Thursday, January 10, 2013
स्वछंदता
विचार
जिंदगी एक संघर्ष है ये सब जानते हैं
और हमारा सब से पहला संघर्ष
अपने ही मन के साथ होता है
क्योकि
मन को नकारात्मक सोच बहुत भाती है
इसलिए पहले मन को काबू करो
न की उसे स्वछंद छोड़ दो
आज समाज की स्थिति का कारन
मन की स्वछंदता है
Wednesday, January 9, 2013
सफाई
विचार
तन साफ़ रखने के साथ मन को भी रोज़ साफ़ करे तो समाज की गंदगी साफ़ हो जाएगी
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)