Thursday, January 10, 2013

स्वछंदता

विचार

जिंदगी एक संघर्ष है ये सब जानते हैं

और हमारा सब से पहला संघर्ष

अपने ही मन के साथ होता है

क्योकि

मन को नकारात्मक सोच बहुत भाती है

इसलिए पहले मन को काबू करो

न की उसे स्वछंद छोड़ दो

आज समाज की स्थिति का कारन

मन की स्वछंदता है 

Wednesday, January 9, 2013

सफाई

विचार

तन साफ़ रखने के साथ मन को भी रोज़ साफ़ करे तो समाज की गंदगी साफ़ हो जाएगी