विचार
पहले तोलो फिर बोलो
आजकल इस कहावत को सभी भूल गए हैं
जिसके कारन इतने मनमुटाव
इतने भेद भाव
इतने झगड़े हो रहे हैं ..
कुछ भी बोलने से पहले
सोचो
जिसे आप बोल रहे हो
उसकी जगह आप होते
तो आप के दिल पर क्या गुज़रती
बस ये एहसास जो ख़तम हो रहा है
मानवता का
उस फिर से जिन्दा करो
प्यार जिन्दा हो जायेगा |